किरोन पोलार्ड और ड्बेन ब्रावो के बल्ले से निकलीं धमाकेदार पारियां
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : विंडीज क्रिकेट टीम के धुरंधर किरोन पोलार्ड और ड्बेन ब्रावो के बल्ले से धमाकेदार पारियां निकलती हुईं देखने को मिलीं। इंटरनेशनल लीग टी20 2023 के दूसरे मैच में एमआई अमीरात को शारजाह वाॅरियर्स के खिलाफ इन दोनों दिग्गजों ने अंतिम ओवरों में कहर भरपाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए तेज शाॅट खेले, जिस कारण अमीरात 5 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर करने में सफल रही।
अमीरात की इस पारी में कुल 13 छक्के शामिल रहे। कप्तान किरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए, जिसमें 1 चाैका व 2 छक्के शामिल रहे। वहीं डीजे ब्रावो ने 10 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रन बनाए, जिसमें 3 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा। इनके अलावा ओपनर मुहम्मद वसीम ने 39 गेंदों में 71 रन बनाए। उन्होंने 5 चाैके व इतने ही छक्के जमाए। आंद्रे फ्लेचर ने 3 चाैकों व 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए तो वहीं विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 2 चाैकों व 4 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।
वहीं बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह की टीम ने 4 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए। देखते ही देखते उनकी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाकर 49 रनों से मैच हार गई। शारजाह के लिए ओपनर राहमनुल्लाह गुरबाज ने 31 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। हालांकि 8वें नंबर पर आए क्रिस वोक्स ने 29 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर दर्शकों का जरूर मनोरंजन करवाया। उनकी पारी में 9 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। अमीरात के लिए इमरान ताहिर ने 26 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
(जी.एन.एस)