बीमारी के उपचार का झांसा और सम्मोहित कर की ठगी, पुलिस हिरासत में संदेही, ठगी की रकम भी बरामद
कोतवाली और टिकरापारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग लोगों को बीमारी ठीक करने के नाम पर सम्मोहित कर ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
रायपुर. राजधानी रायपुर के कोतवाली और टिकरापारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग लोगों को बीमारी ठीक करने के नाम पर सम्मोहित कर ठगी की गई। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. साथ ही धोखाधड़ी के करीब दो लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं. वहीं, पुलिस घटना में शामिल अन्य ठगों की तलाश कर रही है. वे बुजुर्ग लोगों और महिलाओं को उनकी बीमारी ठीक करने का वादा करके ठगते थे।
गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजस्थान से आए आरके पठान उर्फ सलाउद्दीन को हिरासत में लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग रामगोपाल ब्यास के मुताबिक वह मंगलवार सुबह सब्जी खरीदने शास्त्री बाजार गए थे |
लौटते समय एक लड़का उनके पास आया और बुजुर्ग से कहा कि उसके पैरों में तकलीफ हो रही है
इसके बाद उसने इलाज के लिए अपने परिचित डॉक्टर का नाम बताया। डॉक्टर ने इलाज के लिए घर आने का वादा किया। वृद्ध ने धोखे से अपने घर का पता बता दिया। इसी तरह टिकरापारा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से भी ठगों ने इसी तरह ठगी की |
एक लाख 80 हजार रुपए नकद ले लिए कथित डॉक्टर बुजुर्ग के पैर का इलाज करने उसके घर पहुंचा
उस वक्त बुजुर्ग घर में अकेले थे और घर में नौकरानी काम कर रही थी. ठग ने पर्चा बनाकर नौकरानी को कृष्णा कॉम्प्लेक्स स्थित एक मेडिकल दुकान पर दवा लेने के लिए भेजा। इसके बाद उसने बुजुर्ग को सम्मोहित कर इलाज के नाम पर 1,80,000 रुपये नकद ले लिये. ठग ने वृद्ध को किसी केमिकल का प्रयोग कर अर्ध बेहोश कर ठगी का शिकार बनाया।