धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 10 महिला, तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुर्घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी। आशीर्वाद अपार्टमेंट के चतुर्थ तल पर स्थित फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान तृतीय तल पर स्थित एक फ्लैट में दीपक से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यह आग चतुर्थ तल तक फैल गई, जिससे तीन बच्चों एवं 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 14 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
(जी.एन.एस)