इंडिया न्यूज़पंजाब

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने अचानक की दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की चेकिंग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

पटियाला : वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने शनिवार सुबह अचानक दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की चेकिंग की। उनके साथ आबकारी एवं कराधान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। मंत्री ने प्रदेश में आने-जाने वाले ट्रकों की जांच कर जी.एस.टी. चोरी पर लगाम लगाने के चलते चैकिंग की।

हरपाल चीमा ने इस मौके पर बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे तभी उन्हें जी.एस.टी. चोरी होने की शिकायत मिली तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ले जाकर जांच की। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रक वालों के पास लोडेड माल के बिल नहीं होते हैं। ऐसा ही एक ट्रक कबाड़ का माल लेकर जा रहा था जिसका बिल नहीं था।

उन्होंने कहा कि ऐसे सभी ट्रक चालकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और उन पर बनता जुर्माना लगाया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक ऐसे डिफाल्टरों पर 10 से 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। चीमा ने कहा कि कुछ ट्रक वाले बहुत अच्छे चरित्र के हैं जिनके पास पूरे दस्तावेज होते हैं।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button