इंडिया न्यूज़पंजाब

मानहानि के मामले में आज मोगा कोर्ट में पेश हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

मोगा : पूर्व विधायक हरजोत कमल द्वारा दर्ज मानहानि के मामले में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा आज मोगा कोर्ट में पेश हुए। दरअसल हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा हलका मोगा के पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल पर अढ़ाई साल पहले मोगा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 105-बी के लिए पैसों को गबन करने का आरोप लगाए थे।

इसके विरोध में हरजोत कमल ने हरपाल चीमा के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसी के तहत पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा मोगा आज कोर्ट में पेश हुए। इस मौके पर उनके साथ विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा भी मौजूद थे।

वहीं पूर्व विधायक हरजोत कमल ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और मुझे माननीय कोर्ट पर भरोसा है कि उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस बैंक में गबन के पैसे जमा करने के आरोप लगा थे उस बैंक की अजीतपाल में ब्रांच ही नहीं है।

हरजोत कमल के केस की पैरवी कर रहे बार एसोसिएशन मोगा के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर वकील हरदीप सिंह लोधी ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा पहले लीगल नोटिस भेजा गया था। मंत्री हरपाल चीमा द्वारा कोई जवाब नहीं दिया तो इसके बाद माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button