राशन दुकानों से 18 हजार क्विंटल चावल की गड़बड़ी मामले में संचालकों के खिलाफ अब तक नहीं हुई FIR
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की 142 राशन दुकानों से लगभग 18 हजार क्विंटल चावल की गड़बड़ी मामले में अब तक सिर्फ 8,900 क्विंटल की ही वसूली हो पाई है
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की 142 राशन दुकानों से लगभग 18 हजार क्विंटल चावल की गड़बड़ी मामले में अब तक सिर्फ 8,900 क्विंटल की ही वसूली हो पाई है। इनमें 88 दुकानें शहरी और 54 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। इन राशन दुकान संचालकों के खिलाफ अब तक एफआइआर नहीं कराई गई है।
प्रदेश में 254 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी
प्रदेश की राशन दुकानों से 254 करोड़ रुपये के 6.18 लाख टन चावल सहित 8,100 टन शक्कर का घोटाला हुआ था। विभाग का दावा है कि इन राशन दुकानों से गायब हुआ 1.5 लाख टन चावल और 3100 टन शक्कर की भरपाई कर दी गई है।
खुले बाजार से राशन भरना गलत
जिन राशन दुकानों से गड़बड़ी सामने आई थी, अब उन्हीं दुकानों में खुले बाजार से राशन खरीदकर भर दिया गया है, जबकि बिना के शासन आदेश के खुले बाजार से चावल और शक्कर खरीदकर राशन दुकानों में नहीं रखा जा सकता। वहीं, इंस्पेक्टर माड्यूल में भी इसकी एंट्री करा दी गई है।
बिना गुणवत्ता जांचे खाद्यान्न भरने का नियम नहीं
विभाग के अनुसार राशन दुकानों में केवल नागरिक आपूर्ति निगम (नान) ही एफसीआइ से शक्कर और राइस मिल से अपने क्वालिटी एक्सपर्ट से चावल फाइनल कर भेज सकता है। इसका भौतिक सत्यापन राशन दुकान की निगरानी समिति द्वारा किया जाता है। राशन दुकानों से गायब हुए चावल और शक्कर को वसूलने के लिए संचालनालय स्तर पर प्रतिपूर्ति का खेल करवा दिया गया है।