Fire In Bhopal: टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग,बड़ा हादसा टला देखिये पूरा वीडियो….
घटना बाग मुगालिया स्थित अरविंद विहार बस्ती की है. चार सिलेंडर फट गये. सूचना मिलते ही एक दर्जन फायर ब्रिगेड पहुंचीं। धुआं पांच किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था.
भोपाल,Fire In Bhopal: बागमुगलिया इलाके में स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। इससे गोदाम में रखे एक के बाद एक चार सिलेंडर फट गए। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिस टेंट हाउस गोदाम में आग लगी उसके आसपास घनी बस्ती है. आग की लपटें देख पड़ोसियों ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. गोदाम में लगी आग से उठता धुआं पांच किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
भोपाल के बागसेवनिया इलाके में लगी आग#Bhopal #Fire #Video #Naidunia pic.twitter.com/7ovsLYjg2C
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 15, 2024
गोदाम में रखे थे सिलिंडर
जानकारी के अनुसार हादसे के समय टेंट हाउस में 20 से 25 गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। जब आग टेंट हाउस में लगी तो पहले यहां रखी कुर्सियों, पर्दे व साज-सज्जा के सामान जले। कुछ ही देर में इस आग ने वहां रखे सिलेंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक के बाद एक चार सिलेंडर ब्लास्ट हुए। इससे गोदाम के टिनशेड की चद्दरें भी 50 से 100 फीट तक दूर जा गिरीं। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग की सूचना लगने के बाद मौके पर बोगदापुल, आइएसबीटी, माता मंदिर, कबाड़खाना और गोविंदपुरा फायर स्टेशन से करीब एक दर्जन दमकलें भेजी गईं।
गोदाम में होती थी अवैध रिफलिंग
रहवासियों ने बताया कि अरविंद विहार में बीते 10 वर्षों से टेंट हाउस के गोदाम का संचालन किया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में गैस सिलिंडर रखे जाते थे। घटना के वक्त भी कई सिलिंडर रखे थे। इसके साथ ही यहां अवैध रिफलिंग भी की जाती थी।
बड़ा हादसा टला
टेंट हाउस के गोदाम के आसपास करीब 100 से अधिक झुग्गियां व मकान है। यदि समय रहते दमकलकर्मी आग पर काबू नहीं पाते तो आग आसपास की बस्ती को भी अपनी चपेट में ले लेती और बड़ा हादसा हो सकता था।