Fire In Train Bilaspur: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में लगी आग
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सबसे पहले तेज धुआं उठा। यह देख यात्रियों में भगदड़ मच गई।
बिलासपुर.Fire In Train Bilaspur: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सबसे पहले तेज धुआं उठा। यह देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर और आरपीएफ अग्निशामक यंत्र लेकर बोगी के अंदर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रैक से ही चलाई जाती है। यह ट्रेन कोचिंग डिपो से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक संचालित की जाएगी।
उस वक्त इस ट्रेन की सभी बोगियां बंद थीं. कुछ देर बाद गेट खुलेंगे और यात्री उसमें सवार होंगे
लेकिन उससे पहले ही एम-1 कोच में तेज धुआं उठने लगा. कुछ ही देर में स्टेशन धुएं से घिर गया। यह नजारा देख प्लेटफार्म पर खड़े यात्री सन्न रह गए। वह इधर उधर भागने लगा. स्टेशन पर हंगामा देख स्टेशन मास्टर, आरपीएफ व अन्य रेलकर्मी अग्निशमन यंत्र के साथ पहुंचे. उसी समय आग जलने लगी. लेकिन, मशीन की मदद से तुरंत आग बुझा दी गई। इसके बाद उस कोच को अलग कर दिया गया. घटना के बाद रेलवे कारण जानने के लिए जांच कर रहा है |
बेडरोल जलकर राख हो गया।
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन, जिस स्थान पर आग लगी वहां की सीट और बेडरोल जलकर राख हो गए।