पश्चिम बंगालमुख्य समाचार
आज से कोलकाता में शुरू होगी वित्तीय समावेशन पर जी20 की पहली बैठक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : ‘वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी’ को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू होगी। नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी।
तीन दिन की यह बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, धन भेजने की लागत और एसएमई को वित्त की उपलब्धता के सिद्धान्त पर केंद्रित होगी।
बैठक में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और पहुंच कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के 1,800 से अधिक बच्चे भाग लेंगे।
(जी.एन.एस)