वन विभाग की टीम ने बरामद की अवैध चिरी हुई लकड़ी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : थाना खुटार में वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव चतुरपुर में छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में अवैध चिरी हुई लकड़ी व गोल वोटे बरामद की।रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव में छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में सागवान व साखू की लकड़ी बरामद हुई है।उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।बताते चलें एक तरफ सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग पौधारोपण को बढ़ावा देने के साथ लोगों से भी पेड़ लगाने की अपील कर रहा है।तो वही लकड़ी तस्कर खुलेआम बड़े-बड़े पेड़ों को देखते ही देखते काटकर गायब कर देते हैं जंगलों में खुलेआम पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण लोग बन कर्मियों और पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।तो उसमें वन विभाग के कर्मियों पुलिस तस्करों की मिलीभगत की भी चर्चाएं बनी है। आज की गई छापेमारी को लेकर लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।छापेमारी में रेंजर मनोज श्रीवास्तव,कामता प्रसाद वर्मा वन दरोगा,देवनारायन वन दरोगा, संदीप कुमार वनरक्षक,उपनिरीक्षक संजीव कुमार, कांस्टेबल विष्णु कुमार सहित वन विभाग व पुलिस टीम मौजूद रहे।