पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला अध्यक्ष को जूते पहनाकर गले लगाया
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह जूते पहने नजर आ रहे हैं. कहा- रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत और पूंजी हैं।
अनूपपुर. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा जिला अध्यक्ष को जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा किया. जूते पहनने के बाद जिला अध्यक्ष भावुक हो गए. उन्हें भावुक होता देख प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें गले लगा लिया. शिवराज सिंह चौहान ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह जूते पहने नजर आ रहे हैं |
शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो ट्वीट कर कहा,
अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामदास पुरी जी ने संकल्प लिया है कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और हमने अपना संकल्प पूरा करते हुए आज उन्हें जूते पहनाये। भाजपा को ऐसे समर्पित और मेहनती कार्यकर्ताओं पर गर्व है और ऐसे कार्यकर्ता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करके हमारे देश को समृद्ध और विकसित बनाने में भी मदद करेंगे। मैं रामदास जी को प्रणाम करता हूँ।
रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की शक्ति और पूंजी हैं…
अनूपपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामदास पुरी जी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक वे जूते चप्पल नहीं पहनेंगे।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गयी और उनका संकल्प पूरा होने पर हमने… pic.twitter.com/3Q50QThen3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 23, 2023
मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे
पूर्व मुख्यमंत्री आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव से पहले मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. चुनाव में प्रचंड जीत के बाद वे एक बार फिर अमरकंटक पहुंचे और मां नर्मदा की पूजा की, लेकिन इस बार श्री चौहान मुख्यमंत्री नहीं हैं।
मैं फिर मां के चरणों में प्रणाम करने आऊंगा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा जन्म और पालन-पोषण माँ नर्मदा की गोद में हुआ है और माँ की कृपा से मैंने जनसेवा के कार्य किये हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भी मैं यहां आया था और मां के चरणों में प्रार्थना की थी कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने और प्रधानमंत्री की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। . जब प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी तो मैंने उसी समय संकल्प लिया था कि दोबारा मां के चरणों में प्रणाम करने आऊंगा।