इंडिया न्यूज़हिमाचल प्रदेश

शिमला से ऊना पहुंचे पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने की अधिकारियों के साथ बैठक

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

ऊना : शिमला से ऊना पहुंचे पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने जिला मुख्यालय पर जनसमस्याएं सुनी वहीं कार्यकत्र्ताओं के साथ मुलाकात भी की। इस मौका पर रायजादा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक करते हुए सदर विस क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और दिशानिर्देश जारी किए।

इस मौका पर बात करते हुए सतपाल रायजादा ने कहा कि ऊना में बाईपास और रिंगरोड़ की व्यवस्था करके शहर को टै्रफिक समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इससे शहर के व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित नहीं होगा और शहर की सुंदरता भी बनी रहेगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पंजाब की सीमा से सटे 5 गांव सनोली, मजारा, मलूकपुर, पूना और बीनेवाल में पानी की निकासी का एक व्यापक प्लान तैयार किया जाएगा ताकि लोगों की जलभराव की समस्या को खत्म किया जा सके। इस मौका पर काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारियों सहित अन्य लोग पूर्व विधायक सतपाल रायजादा से मिलने पहुंचे हुए थे।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button