बीजापुर में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बीजापुर: चार नक्सलियों, जिनमें से तीन के सिर पर 12 लाख रुपये का सामूहिक इनाम था, ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव ने बताया कि राकेश मडवी उर्फ जोगा माडवी, सोमारू उर्फ किशोर करम, दुला पुनेम और सुरेश माडवी उर्फ सुक्का पेश हुए। अधिकारी ने बताया कि पांच लाख रुपये का इनामी मदवी मैडेड एरिया कमेटी का सदस्य था। वह 2013 में माओवादी हमले में शामिल था जिसमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
करम, जिसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम भी था, भोपालपटनम स्थानीय दस्ते संगठन कमांडर था। वह 2011 के मेटलाचेरु हमले में शामिल था जिसमें 11 जवान शहीद हो गए थे। पूनम पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) के प्लाटून नंबर 2 का सदस्य था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था। सुक्का मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर था।