इंडिया न्यूज़झारखण्डरायपुर क्राइम न्यूज

चार नकाबपोश बदमाशों ने की 55 वर्षीय मजदूर नेता की हत्या!

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में चार नकाबपोश बदमाशों ने 55 वर्षीय एक मजदूर नेता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) किशोर कुमार रजक ने बताया कि आरोपी शनिवार रात को राज्य की राजधानी रांची से 72 किलोमीटर दूर जिले के राजरप्पा इलाके में स्थित राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन कार्यालय गए और रमेश विश्वकर्मा का गला रेत दिया।

‘‘चाकू से गला रेतने से पहले एक आरोपी ने विश्वकर्मा पर गोली चलाई थी, लेकिन निशाना चूक गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।” रजक ने बताया कि घटना के समय श्रमिक संघ के कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई।

उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। अधिकारी ने बताया ‘‘हत्या की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा राजरप्पा स्थित सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में वरिष्ठ डंपर संचालक के पद पर तैनात थे।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button