इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक राजेश मूणत अब चौपाटी के खिलाफ एजुकेशन हब और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत केंद्र सरकार से करेंगे।
पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत, सांसद सरोज पांडेय और सांसद सुनील सोनी केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलने दिल्ली जाएंगे और उन्हें रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के दस्तावेज सौंपेंगे।
मूणत ने कहा कि कांग्रेस सरकार शहर के एजुकेशन हब में चौपाटी बनाने के लिए सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। न तो जमीन आरएमसी की है और न ही उनके पास जमीन के उपयोग का अधिकार है। चौपाटी रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भी नहीं आती है। कोर्ट जैसे तमाम मंचों पर भाजपा अपनी आवाज उठाती रही है। साथ ही भाजपा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधिमंडल तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों में हुई अनियमितताओं के दस्तावेज भी साथ लेकर जाएगा। हम हरदीप सिंह पुरी से शिकायत करेंगे कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रायपुर को दी गई धनराशि का गबन किया गया है और केंद्रीय मंत्री से अपील करेंगे कि फंड को सही कारण के लिए सुनिश्चित किया जाए।