गोपाल भार्गव ने सांवेर में बनाई जाने वाली 23 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 61 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जाने वाली 23 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सड़कें विकास का मूल आधार हैं। प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अधो-संरचना विकास राज्य शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 8853 किलोमीटर राष्ट्रीय राज मार्ग, 11 हजार 389 किलोमीटर राज मार्ग, 23 हजार 401 किलोमीटर जिला मार्ग हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से नेशनल हाई-वे के कार्य लगातार प्रदेश में जारी हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन में श्री महाकाल महालोक के निर्माण से इंदौर-उज्जैन अंचल में विकास की नई राहें खुली हैं। सांवेर सहित इंदौर क्षेत्र में 1456 करोड़ रूपये लागत की 625 किलोमीटर की 160 सड़क स्वीकृत की गई हैं। मंत्री श्री भार्गव ने सांवेर क्षेत्र के विकास में क्षेत्रीय विधायक और जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों की सराहना की।