इंडिया न्यूज़उत्तराखंडदिल्लीमुख्य समाचार

जोशीमठ के मौजूदा हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जोशीमठ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ के मौजूदा हालात पर गुरुवार को बैठक बुलाई है। यह बैठक गृह मंत्रालय में होगी और इसमें एनडीआरएफ, गृह सचिव और इससे जुड़े कई अधिकारी शामिल होंगे।

वहीं इससे पहले अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टेलीफोन पर बातचीत के जरिए जोशीमठ के हालात जाने थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को जोशीमठ के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जोशीमठ भूमि धंसने के महत्वपूर्ण मुद्दे पर सीएम से बात की थी। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम धामी ने बीती रात अलग-अलग राहत कैंपों में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button