Human Trafficking In Rajnandgaon: एजेंसी में काम दिलाने के बहाने 16 लड़कियों को ले जा रहा था युवक, RPF को हुआ शक, पूछताछ की तो सामने आया ये सच.
Human Trafficking In Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से 16 लड़कियों को काम के बहाने दूसरे शहर ले जाने का मामला सामने आया है...
राजनांदगांव, Human Trafficking In Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से 16 लड़कियों को काम के बहाने दूसरे शहर ले जाने का मामला सामने आया है. शनिवार की रात ये लड़कियां बस से राजनांदगांव (Human Trafficking In Rajnandgaon) रेलवे स्टेशन पहुंचीं। वहां वे ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच रेलवे सुरक्षा बल की नजर लड़कियों पर पड़ी. आरपीएफ की टीम ने लड़कियों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सभी अलग-अलग जवाब दे रहे थे.
छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी इसके बाद आरपीएफ ने सभी लड़कियों को अपनी हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि ग्राम बरघरा कुंडा निवासी उगेश चंद्राकर उन्हें तमिलनाडु, बेंगलुरु ले जा रहा था। युवकों ने लड़कियों को ले जाने की सूचना न तो पंचायत को दी और न ही संबंधित इलाके के थाना प्रभारी को. इतना ही नहीं लड़कियों के माता-पिता से सहमति भी नहीं ली गई.
पूछताछ में कोई जवाब नहीं दे पाया युवक (Human Trafficking In Rajnandgaon)
आरपीएफ की टीम ने भी युवक से पूछताछ की. लेकिन युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. आपको बता दें कि सभी लड़कियां कवर्धा जिले के ग्रामीण इलाके की रहने वाली हैं. वह लड़कियों को किस एजेंसी में काम के लिए ले जा रहा था और क्या काम था, इस बारे में युवक कोई जानकारी नहीं दे सका। सभी बच्चियों को रात में ही सखी सेंटर भेज दिया गया।
कवर्धा में 16 लड़कियों को उनके माता-पिता को बताए बिना दूसरे शहर ले जाने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. लेकिन अभी तक युवक के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया गया है. पूछताछ के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
रविवार को कवर्धा से बच्चियों को लेने उनके माता-पिता आए। 12 लड़कियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया। कवर्धा से टीम चार लड़कियों को लेकर रवाना हो गई है। लड़कियों ने सखी सेंटर पर भी कोई जानकारी नहीं दी। मिली जानकारी के मुताबिक सभी लड़कियों की उम्र 18 से 22 साल है. कुछ लड़कियाँ तो दो-तीन महीने पहले ही 18 साल की हो गयी हैं। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.