इंडिया न्यूज़राजस्थान

झुंझुनू में चीनी मांझे से कटा दूध व्यवसायी का मुंह

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

झुंझुनू : झुंझुनू में चीनी मांझे से दूध व्यवसायी का मुंह काट दिया। मांझे से व्यवसायी के चेहरे पर 5 इंच का घाव हो गया। उनके मुंह पर 30 टांके लगाने पड़े। मामला जिले के नवलगढ़ क्षेत्र का है। नवलगढ़ के ढाका की ढाणी निवासी महावीर प्रसाद (45) बुधवार शाम साढ़े पांच बजे बाइक से सुंदावली की ढाणी जा रहे थे. इस दौरान वह चाइनीज मांझा का शिकार हो गया।

मांझे से उसका दाहिना गाल बुरी तरह कट गया। पीड़ित महावीर प्रसाद ने बताया कि वह दूध की डेयरी चलाता है। वह हमेशा की तरह अपनी बाइक से दूध लेने के लिए सुंदावली ढाणी जा रहा था. रास्ते में चाइनीज मांझा तार से लटका हुआ था, जो दिखाई नहीं दे रहा था। मांझा से उलझकर बाइक सहित सड़क पर गिर गया।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button