शाजापुर
Trending

Indian Railway News : ट्रेन चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पीर उमरोड़ स्टेशन पर कपलिंग टूटने से मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई ।

शाजापुर,Indian Railway News : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पीर उमरोड़ स्टेशन पर कपलिंग टूटने से मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई और वे चिल्लाने लगे। लोको पायलट ने किसी तरह ट्रेन रोकी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से कटरा जा रही है

जैसे ही ट्रेन मक्सी रेलवे स्टेशन पार कर पीरूमरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अचानक कपलिंग टूट गई और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। लोको पायलट ने किसी तरह ट्रेन रोकी। डिब्बे अलग होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन एक घंटे से ट्रैक पर खड़ी है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य में जुट गयी.

बता दें कि बीते दिनों रतलाम-नीमच रेलखंड पर मंदसौर व पिपलियामंडी स्टेशन के बीच में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी

मालगाड़ी के डिब्बों के बीच कपलिंग टूटने से लगभग 17 डिब्बे ट्रेक पर ही छूट गए थे। वहीं लोको पायलट इंजन व बाकी डिब्बों के साथ पिपलियामंडी पहुंच गए। बाद में मंदसौर तरफ से भेजे गए इंजन के जरिये बीच ट्रैक पर खड़े डिब्बों को मंदसौर ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button