इंडिया न्यूज़राजस्थान

लक्ष्मी सहरिया के लिए वरदान साबित हुई ‘इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना’

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

बारां जिले की किशनगंज निवासी लक्ष्मी सहरिया के लिए राज्य सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को आर्थिक संबल एवं सुपोषण प्रदान करने के लिए चलाई जा रही ‘इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना’ वरदान साबित हुई। पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही लक्ष्मी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था ऐसे में दूसरी बार गर्भवती होना और भरपूर पोषण नहीं मिलने से लक्ष्मी का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था तभी दूसरे बच्चे के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहे आर्थिक संबल योजना से लक्ष्मी को सहारा मिला। जिसेस गर्भावस्था में गर्भस्थ शिशु व स्वयं के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था कर पाना आसान हुआ। आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लक्ष्मी के घर जाकर उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना’ की पूर्ण जानकारी दी, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा दूसरी संतान से गर्भवती महिला को पांच चरण में 6 हजार रुपए का लाभ बैंक खाते के माध्यम से दिया जा रहा है।

गर्भावस्था के दौरान लक्ष्मी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से गर्भावस्था का पंजीकरण करवाया एवं 6 महीने में सभी आवश्यक जांचे करवाई, डिलीवरी अस्पताल में करवाई एवं बच्चे के संपूर्ण टीके भी लगवाए। लाभार्थी ने बताया कि इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता निर्धारित अन्तराल पर मिली। लक्ष्मी का कहना है कि “राज्य सरकार की इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के सहयोग से मैं और मेरा बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हैं, मैं हमारे मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने दूसरी संतान के जन्म पर महिलाओं का बेहतर स्वास्थ्य प्रदान देने का ध्यान रखा।” साथ ही लक्ष्मी ने सभी गर्भवती महिलाओं को ‘इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना’ का लाभ उठाने की सलाह भी दी।

Related Articles

Back to top button