आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं इंदिरा रसोईयां
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा है कि प्रदेश में संचालित इंदिरा रसोईयां प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं व नाम मात्र की राशि मे उनका पेट भर कर उन्हें जीवनोपार्जन मे मदद कर रही है।
इंदिरा रसोईयों मे समाज के सभी वर्गो से व देश के अन्य भागों से रोजी रोटी की तलाश में आये लोगों, विधार्थियों, बेरोजगार युवाओं की सस्ते, शुद्ध व भरपेट भोजन की तलाश मे आये दिन आने वाली संख्या इस बात की द्योत्तक है कि इस योजना से समाज के कमजोर लोगों को बहुत संबल मिल रहा है। यह बात शुक्रवार को श्री धारीवाल ने खासा कोठी स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के बाद वहां मौजूद लोगों से फीडबैक लेने के बाद कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच से गरीबों के लिए सस्ते भोजन का सपना साकार हो सका।
इस मौके पर हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने कहा कि निगम द्वारा संचालित इंदिरा रसोईयों मे प्रतिदिन 8 रुपये मे शुद्धता व साफ सफाई से तैयार भोजन समाज के कमजोर तबकों को भरपूर राहत प्रदान कर रहा है। श्रीमती गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद बढी मंहगाई व बेरोजगारी से कमजोर लोगों की कमर टूट गई थी। ऎसे में इंदिरा रसोई प्रतिदिन कमा कर खाने वालों के लिए उम्मीद की किरण व गुजर-बसर मे मदद कर रही है।
इस मोके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री अभय कुमार, जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राज पुरोहित, आयुक्त श्री विश्राम मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।