एंटरटेनमेंटरायपुर क्राइम न्यूज

जैकलीन ने पटियाला कोर्ट में सुकेश के खिलाफ दर्ज कराए बयान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में जैकलीन ने पटियाला कोर्ट में महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ अपने बयान दर्ज कराए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सुकेश को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए।

जैकलीन ने पटियाला कोर्ट में ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बयान करते हुए कहा कि सुकेश ने उनके इमोशंस के साथ खेला है और उनके करियर को बर्बाद कर दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें सुकेश का असली नाम भी नहीं पता था।

जैकलीन ने कहा है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के सरकारी अधिकारी होने के बारे में पता था। इसके अलावा सुकेश ने खुद को सन टीवी का मालिक और जे जयललिता को भी अपनी आंटी बताया था।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button