मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के युवाओं से किए कई वादे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

भोपाल :  स्वामी विवेकानंद जयंती पर कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के युवाओं से कई वादे किए हैं। उन्होने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाई जाएगी और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘आज मध्यप्रदेश का युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में नित नए घोटाले हो रहे हैं, परीक्षाओं के परिणाम वर्षों तक जारी नही हो पा रहे हैं, एमपीएससी के परिणाम 2019 से घोषित नहीं हुए हैं। भर्ती ठप पड़ी है। यह स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के नौजवान साथियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकारी रिक्त पदों पर युवाओं की सीधी भर्ती प्रारंभ कर 6 माह में पद भरेंगे, भर्ती परीक्षाओं के घोटाले पर अंकुश लगाएंगे और युवाओं की भर्ती की नई व्यवस्था बनाएंगे, लंबित परीक्षा परिणाम 3 माह में घोषित करेंगे, चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट देंगे और चयन के बाद समय सीमा में नियुक्ति देकर सिनियर्टी का लाभ भी सुनिश्चित करेंगे। हम मिलकर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ेंगे।’

Related Articles

Back to top button