आस्था एवं धार्मिक
Trending

Kamar Chhath Puja 2024: महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखती हैं निर्जला व्रत, जानें कमरछठ को लेकर छत्तीसगढ़ में क्या हैं मान्यताएं

Kamar Chhath Puja 2024: छत्तीसगढ़ में कमरछठ (हलषष्ठी) का त्योहार हर साल भादों महीने में मनाया जाता है। इस साल कमरछठ का त्योहार 24 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा...

धर्म कर्म, Kamar Chhath Puja Kab Hai: छत्तीसगढ़ में कमरछठ (हलषष्ठी) का त्योहार हर साल भादों महीने में मनाया जाता है। इस साल कमरछठ का त्योहार 24 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। कमरछठ पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इन दिनों शहर के चौक-चौराहों पर पसहर चावल की बिक्री हो रही है और कब है कमरछठ पूजा? कमरछठ पर्व में पसहर चावल का बहुत महत्व है। इस साल हलषष्ठी व्रत 24 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा और 25 अगस्त को सुबह 10:11 बजे तक रहेगा. आइए जानते हैं क्या है कमरछठ का महत्व.

Kamar Chhath Puja 2024: माताएं क्यों रखते हैं व्रत

Kamar Chhath Puja Kab Hai छत्तीसगढ़ में कमरछठ पर्व का बड़ा ही महत्व है। माताएं इस दिन संतान के स्वास्थ खुशहाली एवं दीर्घायु की कामना करने के लिए व्रत रखते हैं। पर्व के अवसर पर मंदिर व घर-आंगन में मिट्टी खोदकर सगरी बनाया जाएगा। इसमें पानी डालकर फुल-पत्तियों से सजाए जाएंगे। जिसके बाद भगवान शिव परिवार की स्थापना विधि-विधान से कर पूजा-अर्चना की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button