Kanpur Transgender Love Story: बॉयफ्रेंड की खुशी के लिए किन्नर ने 1 करोड़ खर्च कर कराया ब्रेस्ट सर्जरी,क्या है पूरा माजरा…देखिए पूरा वीडियो
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मामला प्रेम प्रसंग का है. यहां रहने वाले एक युवक को एक किन्नर से प्यार हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया
कानपुर,Kanpur Transgender Love Story: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मामला प्रेम प्रसंग का है. यहां रहने वाले एक युवक को एक किन्नर से प्यार हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। युवक से शादी करने के लिए किन्नर प्रेमिका ने करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया, लेकिन बाद में मामला बिगड़ गया. पूरा मामला तब सामने आया जब प्रेमी के घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई. अब आप सोच रहे होंगे कि कार में आग लगने का संबंध प्रेम प्रसंग .से क्या लेना देना? तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा…।
दरअसल, कानपुर के चकेरी इलाके में रहने वाले वैभव की दोस्ती इंदौर के रहने वाले किन्नर दीप से थी
दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला और बात आगे बढ़ी तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। अब जब शादी की बात आई तो दीप ने अपने बॉयफ्रेंड की खुशी के लिए करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर अपना सेक्स चेंज कराया और ब्रेस्ट सर्जरी भी करवाई. लेकिन इन सबके बीच उनके रिश्ते में खटास आने लगी और उनका ब्रेकअप हो गया। अब वैभव अपने घर कानपुर लौट आया और शादी से भी इनकार कर दिया।
वैभव के शादी से मना करने से दीप बौखला गया और वो अपने एक साथी के साथ कानपुर आया
कानपुर पहुंचकर दीप और उसके दोस्त ऑनलाइन किराए पर एक स्कूटी ली। इसके बाद पेट्रोल भरकर सीधे वैभव शुक्ला के घर पहुंच गया और घर के नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दीप की मंशा थी कि जब वह गाड़ी में आग लगाएगा, तब पूरा घर आग की चपेट में आ जाएगा। लेकिन ऐसा ना हो सका और आग लगते ही आस-पास के लोगों ने उस पर काबू पा लिया।
वहीं, आग लगने की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दीप और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है
थाने पहुंचकर दीप ने वैभव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने ये कहते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया कि आपका मामला पहले ही इंदौर में दर्ज है। इस मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किए दीप ने अपनी बात कहनी चाही तो पुलिस ने जबरन उसे महिला हेल्प डेस्क के कमरे में कैद कर दिया।
▶️कानपुर: प्यार में पागल लड़के ने करोड़ों खर्च कर कराई ब्रेस्ट सर्जरी
▶️ मिला धोखा तो फूंक दी प्रेमी की कार
▶️इंस्टा ग्राम से हुई थी दोस्ती
▶️ कानपुर के चाकरी थाना क्षेत्र का मामला।#Kanpur #UttarPradesh #UPNews #BreastSurgery @kanpurnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/VO5Lauq5J8
— IBC24 News (@IBC24News) March 6, 2024