Korba Accident News: स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण अस्पताल पहुंचे 7 बच्चें, आखिर नाबालिग चालक को क्यों दी गई वैन चलाने की जिम्मेदारी?
कोरबा में एक स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 7 स्कूली बच्चे घायल
कोरबा, Korba Accident News: कोरबा जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 7 स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी |
नाबालिग ड्राइवर चला रहा था गाड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक,स्कूल वैन का ड्राइवर नाबालिग है और छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था. इस दौरान नाबालिग ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था. मोबाइल पर बात करते समय अचानक वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, अब सवाल उठ रहा है कि अगर ड्राइवर नाबालिग था तो उसे स्कूल तक वैन चलाने की इजाजत थी |