Kota Accident News: हाईटेंशन तार की चपेट में आए, 16 बच्चों की हालत नाजुक….
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे में घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही सरकार ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है.
कोटा,Kota Accident News: राजस्थान के कोटा में करंट की चपेट में आए 16 बच्चों में से 5 को देर रात जयपुर शिफ्ट किया गया. इन 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे में घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही सरकार ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की है |
कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सगतपुरा इलाके में 10 से 16 साल के बच्चे कम ऊंचाई के ‘हाईटेंशन’ तार की चपेट में आ गए
एक बच्चा 100 फीसदी जल गया. बाकी पांच बच्चे 50 प्रतिशत तक जल गए। उनका इलाज कोटा के एमबीएस अस्पताल में चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद देर रात उन्हें जयपुर शिफ्ट कर दिया गया |
हाईटेंशन तार की चपेट में आया झंडा
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 11:30 से 12 बजे के बीच की है जब शिव बारात कालीबस्ती से गुजर रही थी. उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल एक लड़के के हाथ में 22 फीट लंबी लोहे की रॉड थी जो ऊपर से गुजर रहे ‘हाईटेंशन’ तार के संपर्क में आ गई. छड़ के शीर्ष पर एक झंडा भी लगा हुआ था। जिस बच्चे ने झंडा पकड़ रखा था वह 100 प्रतिशत जल गया, जबकि उसे बचाने की कोशिश करने वाले अन्य बच्चे भी झुलस गए |