Ladli Behna Yojana: अब प्रदेश की लाडली बहनों को सीएम डॉ मोहन यादव सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी में
लाडली बहनों के खातो में होगी पैसों की बारिश, ‘शिव’ के बाद अब ‘मोहन’ देंगे बड़ी सौगात मध्यप्रदेश सरकार का ऐलान
भोपाल: Ladli Behna Yojana अब सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. डॉ. मोहन यादव कल यानी 10 जनवरी को प्यारी बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने जा रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 8 जनवरी तक पात्र और अपात्र लाभार्थियों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए थे. आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि लाडली ब्राह्मण योजना बंद नहीं की जाएगी |
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी
आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना केअंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण बुधवार 10 जनवरी 2024 को किया जाना है। निदेशालय की ओर से भुगतान के संबंध में निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। सरकार ने अधिकारियों को भुगतान की आखिरी तारीख से पहले सारी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं |
गौरतलब है कि लाडली ब्राह्मण योजना को लेकर
कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही थी. ऐसी अटकलें थीं कि योजना बंद कर दी जायेगी. हालांकि, सीएम मोहन यादव ने कहा था कि पुरानी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी. इससे यह साफ हो गया कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। आपको बता दें कि इस योजना के तहत करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपये दिए जाते हैं |