Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के ‘विकास’ का रेल सफर, अपनाया प्रचार का अनोखा तरीका..
चुनाव की तारीखों के ऐलान और उम्मीदवारी के ऐलान के बाद अब नेता पूरे दमखम के साथ मैदान में लौट आए हैंऐसा ही एक तरीका रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने अपनाया है. (विकाश उपाध्याय मेमू ट्रेन यात्रा) उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।इसके अलावा वे रायपुर स्टेशन से मेमू में सवार हुए और आम यात्रियों से सीधे बातचीत की
रायपुर,Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तारीखों के ऐलान और उम्मीदवारी के ऐलान के बाद अब नेता पूरे दमखम के साथ मैदान में लौट आए हैं. वे कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के पारंपरिक तरीकों के अलावा कई बार उम्मीदवार मतदाताओं से जनसंपर्क के लिए अनोखे तरीके भी अपनाते हैं. ऐसा ही एक तरीका रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने अपनाया है. (विकाश उपाध्याय मेमू ट्रेन यात्रा) उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।इसके अलावा वे रायपुर स्टेशन से मेमू में सवार हुए और आम यात्रियों से सीधे बातचीत की. विभिन्न स्टेशनों पर उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. अपनी यात्रा के दौरान विकास उपाध्याय ने यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना. अपने प्रचार अभियान के दौरान विकास ने लोगों से रेलवे सुविधाओं और उससे जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की. इस सफर और प्रमोशन का वीडियो विकास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
गौरतलब हैं कि शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है
चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।
सबसे ज्यादा 102 लोकसभा सीटों पर पहले फेज में चुनाव करवाया जाएगा
दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 और चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर होगी। पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। (Section 144 implemented in Chhattisgarh) इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।
सात चरणों में वोटिंग
19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर
26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर
7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर
13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर
20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट
25 मई को छठे चरण में 57 सीट
एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा जबकि इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।
छग में तीन चरणों में चुनाव
छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। (Vikash Upadhyay Memu Train journey) राज्य में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।
लोकसभा सीट, चरण, तारीख
19 अप्रैल पहला चरण
बस्तर (Bastar)
26 अप्रैल दूसरा चरण
राजनांदगांव (Rajnandgaon)
महासमुंद (Mahasamund)
कांकेर (Kanker)
7 मई तीसरा चरण
सरगुजा (Surguja)
रायगढ़ (Raigarh)
जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa)
कोरबा (Korba)
बिलासपुर (Bilaspur)
दुर्ग (Durg
रायपुर (Raipur)