Lok sabha Election 2024: कांग्रेस पर साधा निशाना PM मोदी ने, कहा- इन्होंने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया है और आज देश कांग्रेस को इन पापों की सजा दे रहा है.
जयपुर, Lok sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया है और आज देश कांग्रेस को इन पापों की सजा दे रहा है. भीनमाल (जालौर) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”कांग्रेस ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया है और आज देश कांग्रेस को इन पापों की सजा दे रहा है.”
#WATCH | PM Modi in Rajasthan's Jalore, says, "It is my mission to make sure water reaches every house and farmer in the country. In the last 5 years, Over 11 crore families have benefitted under the Jal Jeevan mission. Unfortunately, the Congress govt in Rajasthan did corruption… pic.twitter.com/ggxHL9kQAx
— ANI (@ANI) April 21, 2024
मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत है, उसके लिए वह खुद दोषी हैं
उन्होंने राजस्थान में पहले चरण के मतदान की ओर इशारा करते हुए कहा, ”पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है. उन्हें बराबर सबक सिखाया गया है.” उन्होंने कहा, ”देशभक्ति से भरा राजस्थान जानता है कि कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश नहीं चाहता कि 2014 से पहले वाली स्थिति वापस आये.