Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को इस बार असम में बड़ा झटका लगा,लोगों ने कहा, “राहुल गांधी अब कांग्रेस बचाओ यात्रा करों”
लोकसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में देश की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर भी कांग्रेस को हर दिन बड़े झटके लग रहे हैं
गुवाहाटी,Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में देश की दूसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर भी कांग्रेस को हर दिन बड़े झटके लग रहे हैं |
दरअसल, असम में इस बार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है
इधर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने असम कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. गोस्वामी ने अपना इस्तीफा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेज दिया है. इससे पहले 25 फरवरी को उन्होंने ऊपरी असम प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा को पत्र लिखकर राणा गोस्वामी ने कहा था कि विभिन्न राजनीतिक कारणों से वह धेमाजी, उत्तर-लखीमपुर, सोनितपुर और बिश्वनाथ छोड़ रहे हैं।चरियाली जिलों सहित ऊपरी असम के संगठनात्मक प्रभारी के पद से मुक्त हो रहे हैं।
राणा गोस्वामी ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। pic.twitter.com/iLaNIE3T9q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024