रायपुर
Trending

Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh: इस दिन लागू होगी महतारी वंदन योजना! 10 दिन के अंदर मोदी का वादा पूरा करने का लक्ष्य, आलाकमान ने दिए सख्त निर्देश

मोदी की गारंटी 100 दिन में पूरी होनी चाहिए। यानि एक बात तय है कि छत्तीसगढ़ में जनता से किए गए वादे 100 दिन के भीतर पूरे होने वाले हैं। चाहे वो महतारी वंदन योजना हो या युवाओं से किए गए नौकरी के वादे हो।

रायपुर: महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब बीजेपी आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कई बीजेपी नेताओं ने भी नारा दिया है और कहा है कि इस बार 400 पार. वहीं दूसरी ओर I.N.D.I.A. गठबंधन भी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी और पार्टी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को निर्देश दिया है कि मोदी का वादा 100 दिन में पूरा होना चाहिए. यानी एक बात तय है कि छत्तीसगढ़ की जनता से किये गये वादे 100 दिन के भीतर पूरे होंगे.चाहे वो महतारी वंदन योजना हो या युवाओं से किए गए नौकरी के वादे हो।

आदिवासी कल्याण एवं कृषि मंत्री

रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार मोदी जी की गारंटी को 100 दिन में पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. इस संबंध में आदिम जाति कल्याण विभाग एवं कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई है। अधिकारियों को उन परियोजनाओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है जो 100 दिनों में पूरी हो सकती हैं. उन्होंने 2 साल के बकाया बोनस भुगतान और महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए वे आरोप तो लगाएंगे ही |

वहीं सूत्रों के हवाले से ये खबर भी आ रही है कि बीजेपी आलाकमान ने

छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और विधायकों को एक्शन मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी ने मंत्रियों को रोजाना ऑफिस जाने और वहीं से काम करने का निर्देश दिया है. यानी अब मंत्री घर पर रहकर काम नहीं कर सकेंगे. सूत्रों की मानें तो पार्टी ने साफ कहा है कि वह रोजाना लोगों की समस्याओं का समाधान करें और ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लागू करने पर विचार करें |

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली

महतारी वंदन योजना को बीजेपी जल्द से जल्द लागू करेगी. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं और अगर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया था. यानी बीजेपी की जीत में महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई. ऐसे में पार्टी किसी भी शर्त पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की कोर वोटर बन रही महिलाओं को नजरअंदाज नहीं करेगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button