बिज़नेसमुख्य समाचार

2022 में मारुति सुजुकी ने रेलमार्ग से लगभग 3.2 लाख वाहनों का किया परिवहन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ने 2022 में रेलमार्ग से लगभग 3.2 लाख वाहनों का परिवहन किया। यह एक वर्ष में उसका सर्वाधिक आंकड़ा है। कंपनी को 2013 में ऑटोमोबाइल फ्रेट ट्रेन ऑपरेटर लाइसेंस मिला था। इससे कंपनी को भारतीय रेल मार्ग पर तेज गति वाले और उच्च क्षमता वाले डब्बे बनाने और उन्हें संचालित करने की अनुमति मिल जाती है।

वाहन कंपनी ने मात्रा के हिसाब से वाहनों के परिवहन में पिछले 10 सालों में पांच गुना वृद्धि की है। लॉजिस्टिक के मामले में रेलवे की हिस्सेदारी 2013 में पांच प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 17 प्रतिशत हो गई है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी तकेऊची ने एक बयान में कहा, ”हमारी रणनीति के कारण बीते वर्ष में रेलवे के माध्यम से रिकॉर्ड 3.2 लाख वाहनों का परिवहन किया।” उन्होंने कहा, ”हमारा लक्ष्य यह संख्या बढ़ाने का है। इसी के लिए हम गुजरात में और गुरुग्राम के मानेसर में अपने संयंत्रों पर रेलवे पटरी बिछा रहे हैं।”
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button