इंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जालौन : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गयाI अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी वेक्टर बोर्न डिसीज डॉ अरविंद भूषण ने बैठक में निर्देश दिए कि आगामी दस फरवरी से होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान के लिए संपूर्ण तैयारियां दुरुस्त कर ली जाये। अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। इसके लिए टीमें गठित कर ब्लॉकवार आवंटित कर दी जाए। जहां भी टीमों की कमी हो, वहां स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और वालेंटियरों की मदद ली जाए। शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जहां भी समस्या आए,तत्काल अवगत कराए, जिससे समस्या दूर की जा सके। जो भी दवा खाने से मना करें,। उन्हें समझाए और बताएं कि फाइलेरिया की दवा सेवन न करने से हाथी पांव, हाइड्रोसील जैसे बीमारियां हो सकती है। यह बीमारियां पीड़ादायक होती है और इनका कोई इलाज भी नहीं है। इसे सिर्फ दवा सेवन से ही रोका जा सकता है। यह खुराक सभी स्वस्थ व्यक्तियों को अनिवार्य रुप से खानी चाहिए। जिससे उन्हें यह बीमारी न हो।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जीएस स्वर्णकार ने बताया कि फाइलेरिया अभियान के लिए जनपद में 1551 टीमें गठित की गई है और उनके पर्यवेक्षण के लिए 262 सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। एमडीएम की एक टीम में दो लोग दवा सेवन कराने वाले शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जो भी टीमें फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लगाई गई है, उनका प्रशिक्षण 23 जनवरी से 27 जनवरी तक कराया जाएगा।सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मच्छरजनित रोग है। जो क्यूलैक्स मच्छर से फैलता है और यह गंदे पानी में पनपता है। इस मच्छर के काटने से ही फाइलेरिया से जुड़ी हाथी पांव, हाइड्रोसील जैसी बीमारी होती है। मच्छरों से बचाव करके इस बीमारी को रोका जा सकता है। बायोलॉजिस्ट भावना वर्मा ने बताया कि जिले में इस समय 632 मरीज उपाचाराधीन है। जिन्हें दवा दी जा रही है। समय समय पर अभियान चलाकर नए मरीजों की खोज की जाती है।

बैठक के दौरान मलेरिया निरीक्षक एसके नागर, कुलदीप सिंह, सिद्धार्थ कुशवाहा, फाइलेरिया निरीक्षक मैत्रेय प्रभाकर, आशुतोष वाजपेयी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button