आस्था एवं धार्मिकइंडिया न्यूज़उत्तर प्रदेश

श्रद्धापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ माँ महामैत्रायिणी योगिनी का निर्वाण दिवस का कार्यक्रम

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

रायबरेली : श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के परिसर में स्थित माँ महामैत्रायिणी योगिनी जी के मन्दिर परिसर महाविभूति स्थल में निर्वाण दिवस का कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम महाविभूति स्थल की साफ-सफाई की गयी, पूजन-अर्चन राजेश कुमार सिंह ‘‘पक्का सिंह’’ ने किया, पतित पावन ग्रन्थ सफलयोनि का पाठ आश्रम के वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दल बहादुर सिंह द्वारा सम्पन्न किया गया, तदुपरान्त ‘‘अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वं गुरो परम््’’ महामंत्र का अखण्ड जाप एक घंटे तक परिक्रमानुसार उपस्थित भक्तों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापक बृजेश सिंह, आर.के. चतुर्वेदी, शिवलखन सिंह, करूणाशंकर बाजपेयी, चन्द्रकान्त द्विवेदी, रमेश सिंह, महेन्द्र बहादुर सिंह, सूरज सिंह, विमल सिंह, गोलू सिंह, विनोद जायसवाल, सत्य प्रकाश, सचिन श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, सचिन सोनकर, दिनेश यादव, राजेश बहादुर सिंह, कुन्दन सिंह, कुमुद सिंह, रीता सिंह, पल्लवी सिंह, धर्मेन्द्र यादव, विशाल सिंह, अमन सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। मीडिया को जानकारी प्रबन्धकारिणी समिति के सदस्य राजन रस्तोगी द्वारा दी गयी।
(जी.एन.एस)

Related Articles

Back to top button