MP Accident News: शाजापुर दिल दहला देने वाला हादसा, केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की गाड़ी पलटने से……
MP Accident News: केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहा था श्रद्धालुओं का एक समूह, वाहन पलटने से 9 घायल..
शाजापुर, MP Accident News: मध्य प्रदेश के शाजापुर (MP Accident News) में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. जहां श्रद्धालुओं का वाहन पलट गया. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए. इनमें दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गये. घटना ग्राम पनवाड़ी की है.
केदारनाथ के दर्शन कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु (MP Accident News)
जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के सिंगूर गांव के निवासी तूफान वाहन से बाबा केदारनाथ के दर्शन कर घर लौट रहे थे. ये सभी शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी के पास पहुंचे थे, तभी नेशनल हाईवे क्रमांक 12 पर खड़े एक मवेशी को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। 52 पर पलटते हुए हाईवे पर लगे ऊंचे मार्किंग पोल से करीब 70 से 80 फीट तक टकरा गई। इस हादसे के बाद खूब चीख-पुकार मची.
घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तूफान वाहन में सवार सभी 11 लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दो महिलाओं जयंती बाई पत्नी शंकर, कमला बाई पत्नी कमल की मौत हो गई। जबकि लेखराम पिता गणपत, शंकर पिता दयाराम, कमल पिता कटका, भारती पति गजानंद, रुखमणी बाई, अनिता पत्नी लेखराम, शंकर पिता गणपत, गजानंद पिता बाबूलाल और ड्राइवर अखिलेश घायल हो गए। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है.