MP Breaking News: भोपाल भी श्रीराम की भक्ति में डूब गया, भाजपा कार्यालय के परिसर में बने मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
राममय हुई राजधानी, कई जगहों पर अखंड रामायण का पाठ, 11 क्विंटल मिठाइयां बांटी गईं, दिवाली जैसी रंग-बिरंगी आतिशबाजी।
भोपाल, MP Breaking News: अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राजधानी भोपाल श्रीराम की भक्ति में डूब गई। बाजारों से लेकर कॉलोनियों तक बिजली लगा दी गयी है. घरों पर भगवा झंडे लहरा रहे हैं. कई स्थानों पर अखंड रामायण पाठ, दीपोत्सव, रामधुन पर भजन और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और दिवाली की तरह आतिशबाजी की गई। भगवान रामलला के अभिषेक के अवसर पर कल कई स्थानों पर मंदिरों में सुंदर उत्सव और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
पूरे देश में इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. भोपाल भी श्रीराम की भक्ति में डूबा हुआ है. बीजेपी कार्यालय परिसर में बने मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. यहां 108 दिव्यांग रामायण का पाठ कर रहे हैं. यह पाठ सोमवार तक चलेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने पूजा-अर्चना कर रामायण पाठ की शुरुआत की. प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शाम को भाजपा कार्यालय पहुंचे। आस – पासदीपोत्सव एवं आतिशबाजी का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर 5100 दीपक जलाकर आतिशबाजी की गई। सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोग अपनी नजरों में चिरस्थायी बनाने के लिए उत्सुक हैं. प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल है |
पूरे प्रदेश में जलेगी राम ज्योति
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है. कल का दिन न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन है। सोमवार को पूरे प्रदेश में राम ज्योति जलाई जाएगी और पूरे प्रदेश के लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाएंगे |
शहर में दिवाली जैसा माहौल
भोपाल में मंदिरों को फूलों और बिजली की सजावट से सजाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कवरेज दिखाने के लिए कई जगहों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं. कॉलोनियों के गेटों को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। घरों पर भगवा झंडे लगाए गए हैं. दिवाली की तरह लोगों ने अपने घरों को बिजली की सजावट से सजाया है. मंदिरों में भजन कीर्तिन, हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड का आयोजन किया गया है। कई स्थानों पर महिलाओं ने कलश यात्राएं निकालीं।
किन्नर समाज ने भी किया भजन कीर्तिन
किन्नर समाज ने भी भगवान राम के अभिषेक की पूर्व संध्या पर शहर के मंगलवारा स्थित अपने आवास पर भजन कीर्तिन का आयोजन किया. अपने घरों को सजाया. किन्नर समुदाय के लोगों का कहना है कि यह बहुत खुशी की बात है कि लंबे इंतजार के बाद भगवान राम आ रहे हैं. घर-घर में इसका त्योहार मनाया जायेगा.
रामायण सीरियल के मुख्य दृश्य दिखाएं श्यामला हिल्स स्थित एमपीटी ड्राइव इन सिनेमा में रामायण सीरियल के कुछ प्रमुख दृश्य निःशुल्क दिखाए जाते थे।
भक्तों के बीच बांटी गई 11 क्विंटल मिठाइयां,
ढाई घंटे तक हुई रंगारंग आतिशबाजी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कर्फ्यू वाली माता मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में भगवान राम के भजनों पर मनमोहक नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गईं। सारेगामा फेम सौम्या शर्मा ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किये। 151 ब्राह्मण बटुकों द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ढाई घंटे तक रंगारंग आतिशबाजी चली। 11 क्विंटल मिठाई का भोग लगाया गया और भक्तों के बीच वितरित किया गया।