मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
Trending

MP Cabinet Meeting: सिंग्रामपुर में एमपी कैबिनेट की बैठक जारी, सीएम समेत मंत्रियों ने रानी दुर्गावती को दी श्रद्धांजलि

MP Cabinet Meeting: दुर्गाष्टमी के दिन जन्मी रानी दुर्गावती ने अपने नाम के अनुरूप ही अपने शौर्य, पराक्रम और सुशासन से गोंडवाना साम्राज्य को एक अलग पहचान दिलाई......

दमोह,MP Cabinet Meeting: वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 520वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में वंदे मातरम के साथ शुरू हो गई है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ रानी दुर्गावती की प्रतिमा के दर्शन किये.पहुंचकर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रजल्लन कर पुष्प अर्पित किए।

वहीं अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से पहुंचे डॉ. मोहन यादव ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती ने कुल 52 लड़ाइयां लड़ी हैं जिनमें से 51 लड़ाई उन्होंने जीती है। आज उनका जन्म दिवस है इस अवसर पर हम सभी मंत्री परिषद के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सिंग्रामपुर आए हैं।

naidunia_image

इसी कारण से यहां पर कैबिनेट बैठक का भी आयोजन किया गया है। इसके अलावा लाड़ली बहना की भी राशि का अंतरण किया जाएगा। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत, प्रह्लाद पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी, लखन पटेल, सांसद राहुल सिंह लोधी सहित अन्य मंत्रियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

मुख्य सचिव अनुराग जैन की पहली कैबिनेट मीटिंग

मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन भी सिंग्रामपुर पहुंचे। उनके द्वारा 3 अक्टूबर को ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव का प्रभार ग्रहण किया गया है। उसके बाद यह उनकी पहली कैबिनेट बैठक है।

naidunia_image

प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित

तेज, शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस की परिचायक रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।

naidunia_image

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के पूर्व सर्वप्रथम रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। पुष्पांजलि के पश्चात उन्होंने गोंड समाज के पदाधिकारियों एवं समाज जनों, बालिकाओं से भेंट की और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी देखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button