रीवा
Trending

MP Crime News: बोरे में बंद मिली महिला और नवजात शिशु के शव,क्या है पूरा मामला जानिए….

जिस बेटी के लिए IG ऑफिस तक दंडवत परिक्रमा लगाई, उसकी लाश बोरे में मिली

रीवा, MP Crime News:  सोहागी थाना क्षेत्र के नैना पुल के नीचे बोरे में मिले नवजात शिशु और महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला का नाम सुनीता साकेत है और वह सीधी की रहने वाली है। यह वही महिला है, जिसकी तलाश में सीधी का एक परिवार नारियल लेकर, काली पट्टी बांधकर और साष्टांग प्रणाम करते हुए परिक्रमा करते हुए आईजी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा था।

परिजनों का आरोप है कि सुनीता साकेत और उसकी 16 साल की बेटी 12 साल से

शिवेंद्र सिंह नाम के शख्स के साथ रह रही थीये दोनों पिछले चार महीने से लापता हैं. इसके अगले ही दिन जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के नैना पुल के नीचे बोरे में बंद एक महिला और नवजात शिशु का शव मिला. इसके बाद शवों की पहचान की गई. पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि सुनीता की 16 साल की बेटी कहां है? 5 जनवरी को सुनीता साकेत का परिवार रीवा स्थित आईजी कार्यालय पहुंचा था और न्याय की गुहार लगाई थी |

पुल के नीचे मिले थे शव

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में मंगलवार को नैना नदी में बने पुल के नीचे से बोरे में बंद महिला और नवजात शिशु के शव पुलिस ने बरामद किए थे। शव की पहचान के लिए पुलिस ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित मोहनि गांव से उस परिवार को बुलवाया, जो कुछ दिन पहले लापता बहन और उसकी 16 वर्षीय बेटी की खोजबीन के लिए फरियाद लेकर आया था। IG केपी व्यंकटेश्वर राव ने उस समय पीड़ित परिवार की फरियाद सुनी थी। एसपी विवेक सिंह को मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए थे। शव की पहचान करने पहुंचे सुनीता साकेत के परिजनों ने कहा कि 12 साल सुनीता किसी शिवेन्द्र सिंह के साथ रह रही थी। उसी ने हत्या करने के बाद शव को बोरे में बंद कर नदी में फेंका है।

क्या है मामला

पूरा मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र स्थित मोहनी गांव का है। 18 साल पहले सुनीता साकेत की शादी छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले में हुई थी। छह वर्षों तक वह अपने ससुराल में रही। इस दौरान उसे एक बेटी हुई। छह साल बाद ही वह अपनी सुसराल छोड़कर गांव लौट आई। वहां शिवेन्द्र सिंह के साथ रहने लगी। कुछ साल पहले शिवेन्द्र सिंह सुनीता को रीवा ले आया। किराये के मकान में दोनों रहने लगे थे। सुनीता ने एक और बेटी को जन्म दिया, जो शिवेंद्र सिंह से थी। शिवेंद्र सिंह ने रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अपना खुद का मकान बनवाया और सुनिता के साथ रहने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button