MP Crime News : दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा समेत कई राज्यों की पुलिस कर रही है राजस्थान के इन चोरों की तलाश, एमपी में बड़ी वारदात से पहले पकड़े गए ये चोर
MP Crime News: नकबजन, अयोध्या नगर पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर शहर में हुई 4 चोरी की वारदातों का खुलासा किया। आरोपियों ने तमिलनाडु और....
भोपाल,MP Crime News: राजस्थान से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आकर सुने के घर को निशाना बनाकर आभूषण और नकदी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को अयोध्या नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अयोध्या नगर पुलिस ने गुंडागर्दी की चार घटनाओं का खुलासा किया है. आरोपी ने अमेरिका में रहने वाले एक बिजनेसमैन के सूने घर समेत मिनाल रेजीडेंसी के 4 घरों में चोरी की थी।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। ये देशभर के बड़े शहरों की पॉश कॉलोनियों के सूने मकानों को अपना निशाना बनाते थे। चोरी करने से पहले ये अच्छी तरह से पूरे इलाके और संबंधित मकान की रैकी करते थे। पूरी तरह से प्लान बनाने के बाद ही किसी मकान को निशाना बनाते थे।
6 मकानों की कर चुके थे रैकी
आरोपियों ने शहर स्थित मिनाल रेसीडेंसी के 6 सूने मकानों पर धावा बोला था. पुलिस ने आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ लिया. पुलिस ने यह भी बताया कि ये आरोपी राजस्थान से ट्रेन से भोपाल आते थे और रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म या ओवर ब्रिज के नीचे रहते थे। सूने मकानों को बनाते हैं निशानाअयोध्या नगर पुलिस के मुताबिक, मिनाल रेजीडेंसी में लगातार तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही थीं। चोरों द्वारा छोड़े गए घर
पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी
इसके बाद तकनीकी साक्ष्यों और सुखबिर की सूचना के आधार पर राजस्थान के अजमेर और केकड़ी के होना चिन्हित हुए थे। पुलिस को ये भी जानकारी मिली थी कि आरोपी राजस्थान से पुनः भोपाल आकर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने न्यू मिनाल रेसीडेंसी में तकाझांकी करते हुए राजस्थान के जिला केकड़ी के ग्राम कुसायता में रहने वाले रामनिवास बागड़ी और ग्राम लच्छीपुरा में रहने वाले दुर्गालाल प्रधान बागड़ी को हिरासत में लिया था। आरोपी अबतक गुजरात, चंडीगढ़, हिसार (हरियाणा) दिल्ली, और राजस्थान के अन्य शहरों में चोरी नकबजनी, लूट आदि की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
20 दिन पहले मिनाल में की थी चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि 20 दिन पहले उन्होंने राजस्थान से भोपाल आकर मिनाल रेसीडेंसी के सूने मकान को निशाना बनाया था। वहां दिनदलाड़े सूने मकान का कुंदा तोड़कर चोरी की थी। अगले दिन भी मिनाल रेसीडेंसी में दूसरे सूने मकान का पोर्च का दरवाजा नीचे से काटकर अंदर घुसकर दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दिया।
इन वारदातों को दिया अंजाम
एक माह पहले बिजली पावर हाउस के पास कॉलोनी के सूने मकान को निशाना बनाया। करीबन एक साल पहले चेतक ब्रिज के पास भी एक मकान में वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने यहां से सोने-चांदी के जेवर चुराकर अपने गांव के पास ग्राम रमालिया जिला केकड़ी में पन्नालाल सोनी को बेचे थे। पुलिस ने पन्नालाल के घर दबिश दी, लेकिन वो परिवार समेत पहले ही घर से गायब हो चिका था।
एक के खिलाफ 11 तो दूसरे के खिलाफ 7 केस दर्ज
आरोपियों वे ये भी कबूल किया कि उन्होंने मिनाल रेसीडेंसी में ही चोरी की और भी वारदातों को अंजाम देने के लिए यहां के 6 सूने मकानों की रैकी कर रखी थी। इन घरों में चोरी की योजना थी। इसके पहले कि ये अपनी योजना में सफल होते पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी रामनिवास के खिलाफ नकबजनी के 11 तो वहीं, दुर्गालाल के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं।