MP IAS-IPS Transfer: एमपी में 12 सीनियर आईपीएस अफसर आशुतोष सिंह का ट्रांसफर, पुलिस मुख्यालय में डीआईजी बनाया
राज्य सरकार ने जनसंपर्क विभाग के संचालक आशुतोष प्रताप सिंह का तबादला कर दिया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में डीआईजी पद पर पदस्थ किया गया है।
भोपाल, MP IAS-IPS Transfer: राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये. अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा को अब गृह विभाग से हटाकर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अब वह नर्मदा से जुड़े मामले देखेंगे। इससे पहले उन्हें प्रमुख सचिव परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जिसे बदला नहीं गया है. डॉ. राजेश अरोड़ा 1990 बैच के आईएएस हैं।
इसी बैच के आईएएस एसएन मिश्रा को अब कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है
इससे पहले वे नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। उनकी जगह डॉ. राजेश अरोड़ा ने ले ली है. वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी को अब जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजय दुबे को अब गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है |
दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग और प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को पीएस, सहकारिता विभाग और पीएस महिला एवं बाल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ किया गया है। है।
राजस्व संभाग ग्वालियर के प्रशासनिक सदस्य अमित राठौड़ को वाणिज्यिक कर विभाग का पीएस पदस्थ किया गया है
जल संसाधन विभाग के मनीष सिंह को वित्त विभाग का पीएस बनाया गया है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी और नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के निदेशक, राज्य भंडारण निगम के एमडी (अतिरिक्त प्रभार) तरूण कुमार पिथोड़े को निदेशक, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण के पद पर पदस्थ किया गया है। उपभोक्ता संरक्षण, एमडी राज्य भण्डारण निगम (अतिरिक्त प्रभार)।
स्मार्ट सिटी भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन कुमार सिंह को संचालक जनसंपर्क पदस्थ किया गया है
उप सचिव गुंचा सनोवर को अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर नियुक्त किया गया है।माध्यमिक शिक्षा मंडल की अपर सचिव शीला दाहिमा को उप सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। सहकारिता विभाग के उप सचिव प्रताप नारायण यादव को एमडी राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के पद पर पदस्थ किया गया है।