MP Lok Sabha Election 2024: PM मोदी बोले- मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआबालाघाट से PM मोदी का संबोधन, यहां देखें LIVE
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.पीएम मोदी सभास्थल पर पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में बड़ी रैली करेंगे. उनकी रैली महाकौशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में होने वाली है,
बालाघाट,MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज बालाघाट के दौरे पर हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी सभास्थल पर पहुंच चुके हैं. यहां पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में बड़ी रैली करेंगे. उनकी रैली महाकौशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में होने वाली है, इसलिए यहां सुरक्षा कड़ी है. यहां देखें पीएम मोदी का संबोधन…
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जारी है
मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालाघाट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंडला पहुंचे थे।
मध्य प्रदेश के बालाघाट में मेरे परिवारजनों का ये जोश और जुनून बताता है कि देशवासियों को सिर्फ और सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा है।https://t.co/nHlXjFBm7c
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024
अभी तो ये केवल ट्रेलर है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो काम अभी हुए हैं, वह सारे केवल ट्रेलर हैं। अभी बहुत कुछ करना है। देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आप यानी जनता मेरी जिंदगी को बहुत अच्छे से जानती है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करता है, क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं। ये देश के लिए है, देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए है। मोदी ने अभी तक जो काम किया है वो केवल फुलझड़ी है। बीजेपी सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। एमपी में 5.50 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। एमपी में 70 लाख घरों में नल से जल की व्यवस्था कर दी है।
उनसे पहले बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से जनता को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में चार करोड़ पीएम आवास दिए हैं। दो करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का फैसला पीएम मोदी ने लिया है। उन्होंने किसानों का सम्मान बढ़ाया। सीएम मोहन यादव ने भी किसानों का सम्मान किया।