भोपाल
Trending

MP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 51 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी, क्‍लस्‍टर प्रभारियों की दिल्‍ली में बैठक लेंगे जेपी नड्डा

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी की अहम बैठक दिल्ली में होगी. जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा एमपी के लोकसभा क्लस्टर प्रभारियों की बैठक लेंगे.

भोपाल,MP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 51 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी ने इस बार नई रणनीति के साथ चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय नेतृत्व की नई रणनीति के तहत राज्य में सात क्लस्टर बनाये गये हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को दिल्ली में इन क्लस्टरों के प्रभारियों की बैठक लेंगे |

बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद समेत सभी सात क्लस्टर प्रभारी शामिल होंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा और प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद सभी सात क्लस्टरों की रिपोर्ट नड्डा के सामने रखेंगे।

ये हैं क्लस्टर प्रभारियों के नाम

इन सात क्लस्टरों के प्रभारियों में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, सागर के भूपेन्द्र सिंह, इंदौर के कैलाश विजयवर्गीय, जबलपुर के प्रहलाद सिंह पटेल, उज्जैन के जगदीश देवड़ा शामिल हैं। , भोपाल के विश्वास सारंग और रीवा क्लस्टर के प्रभारी राजेंद्र। शुक्ला को दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नडडाबैठक में मध्य प्रदेश के क्लस्टरवार लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. चार-चार लोकसभा सीटों के सात क्लस्टरों के मतदान प्रतिशत और विधानसभा सीटों की जीत-हार के आधार पर कार्ययोजना तय की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button