मुंगेली
Trending

Mungeli MLA Punnulal Mohle Injured: मुंगेली से बीजेपी विधायक पुन्नूलाल मोहले हुए हादसे का शिकार.. हाथ-पैर और सीने में आई चोट, अस्पताल में इलाज जारी.

Mungeli MLA Punnulal Mohle Injured: पुन्नूलाल मोहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में करीब साढ़े चार दशक से सक्रिय हैं। वह छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने बीजेपी नेताओं में शुमार रहे हैं....

मुंगेली,Mungeli MLA Punnulal Mohle Injured: पूर्व लोकसभा सांसद, पूर्व मंत्री और वर्तमान मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले हादसे का शिकार हो गए हैं. उनके हाथ, पैर और छाती में चोट लगी है. पूर्व मंत्री मोहले को मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराज पटेल भी उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे.फिलहाल वे खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। वरिष्ठ डॉक्टरों को टीम उनके देखरेख में जुटी है।

Mungeli MLA Punnulal Mohle Injured: दरअसल विधायक पुन्नूलाल मोहले भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने नगर पालिका क्षेत्र के पुलपारा पहुँच हुए थे

यहां जारी पार्टी के अभियान के दौरान वह एक गड्ढे में फिसलकर गिर गए। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फ़ौरन अस्पताल भेजा और फिर उनका उपचार शुरू हुआ। शुरुआती जाँच में उनके हाथ, पैर और सीने में चोट आई है। इस घटना की सूचना जैसे ही प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय को मिली, उन्होंने भी फोन पर उनका हालचाल जाना।

पुन्नूलाल मोहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में करीब साढ़े चार दशक से सक्रिय हैं।वह छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने बीजेपी नेताओं में शुमार रहे हैं। एससी वर्ग से आने वाले पुन्नूलाल मोहले की बिलासपुर, मुंगेली, लोरमी क्षेत्र में गहरी पैठ हैं। पुन्नूलाल मोहले मुंगेली से विधायक चुने गए है। 1952 में उनका जन्म दशरंगपुर में हुआ था। मोहले ने इस विधानसभा चुनाव में 10वीं जीत का रिकार्ड बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button