झारखण्डमुख्य समाचार
Trending

Naxal Encounter in Balaghat: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद नक्सलियों ने की फायरिंग

Naxal Encounter in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि हॉकफोर्स जवानों और नक्सलियों....

बालाघाट,Naxal Encounter in Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि हॉकफोर्स जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. करीब 10 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. वहीं, जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. मिली जानकारी के मुताबिक घटना किरनापुर थाना क्षेत्र के सिरका जंगल की बताई जा रही है. मौके से नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये गये हैं. उधर, मुठभेड़ के बाद हॉकफोर्स के जवान इलाके की तलाशी ले रहे हैं।

Naxal Encounter in Balaghat: इधर छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर में 4 नक्सली सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस ने जानकारी दी कि 1 करोड़ से ज्यादा लेवी वसूली की राशि नक्सली तक पहुंचाया गया। बताया गया कि शहरी नेटवर्क के सदस्यों के जरिए नक्सली तक पैसा पहुंचाया जा रहा था। इतना ही नहीं ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि लेवी के पैसे से पूर्व में पकड़े गए आदिवासी नेता सुरजू टेकाम के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया गया था। वहीं, अब इस पूरे मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।इधर, गिरफ्तार नक्सली विवेक सिंह को लेकर राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने दावा किया है कि वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के सलाहकार थे. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों के साथ उनके 7 लाख रुपये के लेन-देन की जानकारी भी सामने आई है. इससे साफ है कि नंदकुमार बघेल के संबंध नक्सलियों से थे. वे मोहला मानपुर के अंदरूनी इलाकों में जाकर बैठकें करते थे. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो भूपेश बघेल ही बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button