बीजापुर
Trending

Naxalite Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव बरामद, पांच माओवादियों की हुई पहचान

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं. कल देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद किये गये थे.

बीजापुर,Naxalite Encounter: बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में हाल ही में हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने नक्सलियों के शव के साथ एलएमजी, 303 राइफल, बीजीएल लॉन्चर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. हालांकि, मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को पीएलजीए कंपनी नंबर 2 कमांडर वेला, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोडियाम व अन्य 70 की मौजूदगी की सूचना पर 100 हथियारबंद नक्सली, डीआरजी बस्तर फाइटर एसटीएफ कोबरा 210, 205, 202 और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी

मंगलवार की तड़के 6 बजे कोरचोली व लेंड्रा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई

करीब 12 घण्टे चली मुठभेड़ थमने के बाद सर्चिंग में 3 महिला समेत 13 नक्सलियों के शव व हथियार 1 नग 7.62 एलएमजी -58 राउंड, 1 नग 303 रायफल -39 राउंड, 12 बोर सिंगल शॉट 1 नग, बीजीएल लांचर 3 नग – 17 सेल, एयर गन 2 नग, विस्फोटक – हेण्ड ग्रेनेड 1, यूबीजीएल सेल 1, टिफिन बम 7 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण -लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी व नक्सली वर्दी, पिट्ठू, सोलर प्लेट, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री नक्सली साहित्य व रोजमर्रा के सामान बरामद किया गया हैं।

Naxalite encounter Bodies of 13 Maoists recovered in the encounter between security forces and Naxalites

हालांकि खबर लिखे जाने तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पंचनामा व अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है।

मुठभेड़ में मारे नक्सलियों की हुई शिनाख्त

अब तक पांच नक्सलियों के शवों की शिनाख्त हो गई है। मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान तीन महिला माओवादी सहित कुल 13 माओवादियोें के शव बरामद किए गए। अब तक कुल 13 माओवादियोें के शव में से पांच की पहचान हो गई है।

1) सुखराम हेमला , PPCM ( ACM  Rank) – PLGA , कंपनी 2

2) हूंगा परसी , PLGA , कंपनी 2

3) हूँगा कुंजाम, PLGA , कंपनी 2

4) सीतक्का (DVCM जितरू की पत्नी ), PLGA , कंपनी 2

5 ) दुला सोनु , PLGA,  कम्पनी 2

पुलिस की माने तो अन्य आठ माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button