जबलपुर
Trending

Nitin Gadkari in Jabalpur:लोकसभा चुनाव से पहले MP को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी करोडो की सौगात, इन जिलों को होगा फायदा

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

जबलपुर,Nitin Gadkari in Jabalpur: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में 2327 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया, वहीं एक सभा का भी आयोजन किया गया. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश बुनियादी ढांचे के विकास की ओर आगे बढ़ेगा. यहां 24 राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे |

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना प्रदेश में विकास को गति देना है

एमपी में लोगों को सड़क किनारे पानी की टंकी उपलब्ध कराना है. उन्होंने आगे कहा कि देशभर में सड़कें बन रही हैं. राज्य में बिजली, पानी और सड़क जरूरी है. मप्र में विकास से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी. मप्र में विकास को गति मिलेगी। इसके लिए भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा |

जबलपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण

  • NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण
  • चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक (पेव्ड शोल्डर के साथ) 2 लेन सड़क उन्नयन कार्य
  • NH-339 के बमीठा से खजुराहो हिस्से का 4-लेन चौड़ीकरण कार्यों का लोकार्पण
  • गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क उन्नयन कार्य
  • बरना नदी से केन नदी तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क निर्माण
  • शहडोल से सगर टोला तक दो लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) सड़क उन्नयन कार्य
  • NH-44 (म.प्र.) के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खण्ड में कुल 23 VUP’S पुल सर्विस रोड का निर्माण
  • NH-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा में कुल 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य
  • बंजारी घाटी (NH-44) पर 2 ब्लैक स्पॉट का सुधार कार्य का शिलान्यास
  • सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी करोडो की सौगात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button