रायपुर
Trending

अब घर बैठे बनेगा आयुष्मान कार्ड, महिलाओं को मिलेगी सहुलियत....

हितग्राहियों की दिक्कतों को देखते हुए ही शासन स्तर पर कार्ड बनाने के कार्य को बेहद ही सुविधाजनक कर दिया गया है

 रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया बेहद सरल कर दी गई है। अब कोई भी घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इसके लिए सिर्फ अपने स्मार्ट फोन पर आयुष्मान एप और आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इंस्ट्रक्शन फालो कर महज 10 से 15 मिनट में कार्ड बन जाएगा। इसे आप डाउनलोड कर सकेंगे। सुविधा आने से महिलाओं को बड़ा फायदा मिल रहा है, क्योंकि इन्हें कार्ड बनवाने इधर-उधर की चक्कर काटना पड़ता था, लेकिन वे भी आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगी।

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर विश्व की सबसे बड़ी निश्शुल्क स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान भारत का संचालन किया जा रहा है। इसमें वर्ग के हिसाब से 50 हजार से पांच लाख रुपये तक इलाज निश्शुल्क किया जाता है। इससे एक बड़ा तबका लाभान्वित हो रहा है।

स्मार्ट मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर आयुष्मान एप और आधार फेस

इसके बाद भी आज भी ऐसे लोग हैं जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है और वे इस स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। इसमें यह बात भी सामने आई है कि आयुष्मान कार्ड बनाने की कई तरह की सुविधा देने के बाद भी लोगों को कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल और च्वाइस सेंटर का चक्कर काटना पड़ता है। इसके बाद भी कई का कार्ड किसी न किसी कारण से बन नहीं पाता है।
हितग्राहियों की इन दिक्कतों को देखते हुए ही शासन स्तर पर कार्ड बनाने के कार्य को बेहद ही सुविधाजनक कर दिया गया है। अब कार्ड बनाने के लिए किसी को भी अपने स्मार्ट मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर आयुष्मान एप और आधार फेस आडी एप डाउनलोड करना होगा और प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

साबित होगी बड़ी सुविधा

आने वाले दिनों में यह एक बड़ी चिकित्सकीय सुविधा साबित होगी, क्योंकि यह योजना चलने के बाद भी अक्सर अस्पताल आदि में कार्ड नहीं होने की दशा में निश्शुल्क इलाज से वंचित हो जाते रहे हैं। लेकिन अब घर बैठे कार्ड बनेगा और निश्शुल्क इलाज कराने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

महिलाओं को मिल रहा विशेष लाभ

आयुष्मान कार्ड की संख्या और उसकी जांच से यह बात सामने आई है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का कम आयुष्मान कार्ड बना है। कार्ड बनाने की सरल प्रक्रिया होने के बाद भी बनाने वालों द्वारा कई बार प्राथमिकताओं के नाम प्रक्रिया को जटिल बनाने की वजह से महिलाएं कार्ड बनवाने में रुचि नहीं लेती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, महिलाएं घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड अब आसानी से बना सकेंगी।

मोबाइल पर ऐसे बनाएं कार्ड

  • एंड्रायड मोबाइल पर प्ले स्टोर से आयुष्मान एप और आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करें।
  • आयुष्मान एप लागइन पर जाकर बेनिफिसरी विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लागइन करें।
  • राज्य- छत्तीसगढ़, स्कीम-राशन, सर्च बाय फैमिली आइडी, जिला का चयन, राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें।
  • परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होगी, हरे रंग में नाम वालों का आयुष्मान कार्ड पूर्व में बन चुका है, नारंगी रंग वाले नाम का कार्ड बनाना होगा।
  • नारंगी नाम के सामने डू ई-केवायसी विकल्प प्रदर्शिम होगा, विकल्प करने पर आधार अथेंटिकेशन के चार विकल्प आएंगे।
  • आधार ओटीपी, फिंगर प्रिंट, आईरिस स्कैन फेस अथेंटिकेशन में किसी एक का विकल्प चयन कर प्रक्रिया पूरी करें।
  • पहचान की पुष्टि होने के बाद केप्चर फोटो से क्लोजअप तस्वीर लेकर पता व मोबाइल नंबर की जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद केवासी आटो अप्रूव होने पर कार्ड डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button