वर्ल्ड

अब इमरान खान के निशाने पर आ गए नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनीतिक संकट भी गहराता जा रहा है। इसमें नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के निशाने पर आ गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि इमरान खान पिछले कई दिनों से पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन अब देखा जा रहा है कि वह नए सेना प्रमुख से भी नाराज चल रहे हैं।

इस बीच इमरान ने कहा कि ‘यह पाकिस्तान का दुर्भाग्य है कि हमारी सेना और उसके प्रमुख इतिहास से कोई सबक नहीं सीख पाए। वह अब भी राजनीति में दखल दे रहे हैं ।’ साथ ही खान ने सेना प्रमुख बनने पर शुरुआत में मुनीर की तारीफ की थी, लेकिन अब अचानक वह मुनीर को भी निशाने पर लेते नजर आ रहे हैं।

साथ ही खान ने एक बार फिर देश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है। खान ने कहा, ‘पाकिस्तान की समस्याओं का एक ही समाधान है। चुनाव जल्द से जल्द होने चाहिए और कोई धांधली नहीं होनी चाहिए।’

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपनी पार्टी की महिला शाखा को संबोधित करते हुए पीटीआई प्रमुख खान ने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी सेना ने इतिहास में की गई पुरानी गलतियों से अब तक सीख नहीं ली है. यह अभी भी राजनीति में हस्तक्षेप कर रहा है। वे एक तरफ लड़ रहे हैं। सेना अलग खेल खेल रही है। खैबर पख्तूनख्वा में मेरी पार्टी की सरकार है और वहां भी राजनीतिक खेल चल रहा है। वे नहीं समझते कि वे क्या करना चाहते हैं।’

इमरान ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में अभी भी पॉलिटिकल इंजीनियरिंग की जा रही है। आज सरकार बहुत कमजोर है। ऐसे में देश को संकट से कौन निकालेगा? अब जो भी सरकार आए, उसे पांच साल पूरे करने चाहिए और इस सरकार को कड़े फैसले लेने से नहीं रोकना चाहिए। हम वोट के जरिए क्रांति चाहते हैं।’

Related Articles

Back to top button